Home

हमारे बारे में

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) का परिचय

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) नागरिकों के लिए गुर्दा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं किफ़ायती बनाने को लेकर केंद्रीय बजट 2016-17 में सार्वजनिक और निजी साझेदारी (पीपीपी) मोड में चलाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम शुरू किया था।

गरीबों को नि:शुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत दिनांक 07 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) शुरू किया गया था। इसके साथ ही एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) रोगियों के लिए भी रियायती दरों पर डायलिसिस सेवाओं का लाभ उठाने का प्रावधान किया गया था।

‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम’ बेहतर गुणवत्ता और लागत-प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं का वितरण सुनिश्चित करने तथा चिकित्सकीय रूप से सुरक्षित और प्रभावी कार्यक्रम विकसित करने के लिए एनएचएम के तहत डायलिसिस सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान की परिकल्पना करता है। वही प्रारंभिक अवस्था में एनसीडी की रोकथाम और प्रबंधन की दिशा में प्रयास जारी रहेगा तथा अंतिम चरण के गुर्दा रोग उपचार के लिए डायलिसिस देखभाल तक पहुंच प्रदान करना इसकी प्रमुख प्राथमिकता है।